किशन लाल हत्याकांड मामले को लेकर अलवर जिला कलेक्टर से मिले भाजपा नेता निर्मल सुरा
रामगढ / अमित भारद्वाज
निर्मल सुरा संघर्ष समिति सह सयोजक एव प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ओड महा सभा के नेतृत्व में स्वर्गीय किशन लाल जाटव की हत्या के मामले में प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश महोदय से मिला और उनके सामने स्वर्गीय किशनलाल जी के नया के बारे में अपनी बात रखें दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को धरना प्रदर्शन कर को डीएम साहब को ज्ञापन दिया गया था क्योंकि उस पर भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई ना ही जांच अधिकारी बदला ,ना ही मुलजिम की गिरफ्तारी की गई ।जबकि तथ्य इस बात को प्रमाणित करते हैं किकिशन लाल की हत्या की गई। किन्तु पुलिस विभाग की लापरवाही और हत्या को लीपा पोती कर दुर्घटना दिखा दिया। जो सरासर गलत है। जिला कलैक्टर द्वारा उचित कार्यवाही करते हुऐ एसपी अलवर को पत्र लिख कर कार्यवाही करने, किशनलाल की धर्मपत्नी को अधिकारियों से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतू अधिकारियों को निर्देशित किया।