भाजपा नेता राजेंद्र मीणा ने भाजपा के अनुसूचित जनजाति महा जनसंपर्क अभियान के तहत किया जनसंपर्क
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 27 जुलाई भाजपा नेता पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना ने गुरुवार को भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अनुसूचित जनजाति महा जनसंपर्क अभियान के तहत गांव पाडली, खोंचपुरी,प्यारा का नंगला, सायपुर, चूरखेड़ा, बिरोंदा, गगवाना आदि गांवों में घर घर जाकर आमजन से जनसंपर्क कर मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाने का काम किया।
भाजपा नेता राजेंद्र मीना ने बताया की केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 9 साल में अनूसूचित जनजाति के लिए केंद सरकार ने जनजातीय कार्य मंत्रालय को 23/24 में 12,461 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया वही वन धन विकास योजना के तहत 2021 में 37,259 वन धन विकास केंदो को 2224 वन धन विकाश केंद क्लास्ट्रो में बदला गया 2023_24 में केंद सरकार द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के लिए 28,919 करोड़ की राशि आवंटित कर 38,800 शिक्षको और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया वही अनूसूचित जनजाति के लिए दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं का लाभ मिला। राजस्थान आमजन को केंद सरकार की योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हर घर जल जीवन योजना, जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि कई योजनाओं से आम जन को लाभ मिल रहा है
इस दौरान पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना ने राजस्थान की राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया की राज्य सरकार ने अपनी पुरे 5 साल कुर्सी बचाने के चक्कर में ही निकाल दिए आज युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है प्रतियोगिता पेपर लीक हो रहे हैं बहन बेटियों से अत्यधिक अत्याचार हो रहे हैं राज्य सरकार अपने कानो में रुई देकर बैठी है किसानों के साथ धोका किया जिसमें ऋण माफ का लोभ दिया था लेकिन आज तक ऋण माफ नहीं हुआ। वही उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि भाजपा कार्यकर्त्ताओं घर घर जाकर भाजपा सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को आप जन को बताकर उनका लाभ दिलवाने का कार्य कर आमजन का आशीर्वाद प्राप्त करें
इस दौरान अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्र संयोजक विजेंद्र सांथा, मंडल महवा देहात संयोजक रूपसिंह हुडला, रवि पटेल पलानहेडा, मुकेश खिलचीपुर, अनिल सांथा, कंचन मीना, रामगोपाल मीना, धर्मसिंह मीना, सियाराम, जगराम, कमलराम, रामप्रसाद सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!