स्काउट गाइड को सिखाया शांति और अहिंसा का पाठ
गुरला,भीलवाडा ( बद्री लाल माली)
गुरला:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वावधान में संचालित हो रहे पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस अवसर पर भीलवाड़ा और मांडल स्थानीय संघ के लगभग 120 स्काउट गाइड को त्रिपाठी ने विभिन्न दृष्टांतों के माध्यम से शांति और अहिंसा का पाठ पढ़ाया सभी स्काउट गाइड ने हाथों में शांति अहिंसा के नारे लिखी तख्तियां लेकर जीवन में शांति और अहिंसा को अपनाने का संकल्प लिया ।
शिविर संचालक प्रेम शंकर जोशी ने शिविर का परिचय देते हुए बताया कि बालकों को कैंप क्राफ्ट, प्रार्थना, झंडा गीत ,ध्वज शिष्टाचार ,प्राथमिक चिकित्सा ,पायनियरिंग फ्री बिंईगं मीआदि विभिन्न स्काउट- गाइड विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। तथा राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन भी ऑनलाइन करवाने की प्रक्रिया समझाई जाएगी। इस अवसर पर हेमेंद्र सोनी, कैलाश दाधीच, अशोक कुमार शर्मा, शिवप्रसाद धोबी, रामनिवास शर्मा, संगीता शर्मा, सरस्वती पारीक सरोज शर्मा ,विजय पारीक मधुबाला यादव, शंभू लाल पारीक आदि उपस्थित थे।