पानी के लिए 3 किलोमीटर जाना होता है ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर बताई पीड़ा
जहाजपुर (भीलवाडा/ आज़ाद नेब) भारत सरकार की हर घर जल महत्वाकांशी योजना के चलते हुए भी हुए भी ऊंचा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को अभी भी पानी लेने के लिए 3 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है। ओर यह जल संकट पिछले 7 वर्षो से यह चला आ रहा है। अपनी इस पीड़ा को ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को ज्ञापन देकर बताई। ज्ञापन में श्यामनगर वासी ने बताया कि संसाधनों और सुविधाओं के विकास होने के बावजूद हम पिछले 7 वर्षो से जल संकट से घिरे है हमे घर के उपयोग हेतु जल के लिए 3 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है। दिन का 3 घण्टा सिर्फ पानी भरने में ही चला जाता है।
ग्राम पंचायत से मात्र 100 मीटर दूर होते हुए भी हमें पीने के पानी से वंचित कर रखा है इस बाबत हमने कई बार शिकायत ग्राम पंचायत को कर चुके है। लेकिन हमारी इस पीड़ा को सुनने वाला कोई नहीं है। गर्मियों में पानी की समस्या से हाहाकार मचा रहता है। इस समस्या को लेकर हमने कही मर्तबा जिला कलक्टर, मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर अपनी संवेदना प्रस्तुत कर चुके है। भारत सरकार की महत्वाकांशी योजना हर घर जल के चलते हुए भी हमारी श्यामनगर कॉलोनी में पानी की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में पेयजल की समुचित समाधान करवाए व पाईप लाईन बिछाकर घर घर पानी की समस्या का निराकरण करावें।