पंचायत समिति गोविंदगढ़ में भाजपा का बोर्ड केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान को लागू करने में हो रहा नाकाम
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) अमित खेडापति :- केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर लाखो रुपए खर्च किए जा रहे है लेकिन गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के रामबास ग्राम पंचायत सफाई व्यवस्था को लेकर नहीं दिख रही संवेदनशील साथ ही यही हाल पंचायत समिति के विकास अधिकारी सहित प्रधान रसनम गोपाल चौधरी का भी देखने को मिल रहा है जहां वह पंचायतों को किसी भी प्रकार का कार्य कराने में सक्षम नजर नहीं आ रहे क्योंकि जन सुनवाई के दौरान जनसुनवाई की अध्यक्षता प्रधान के द्वारा की गई थी और उन्होंने इस पर जल्द ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे रामबास ग्राम पंचायत में अतिक्रमण एवं सफाई व्यवस्था को लेकर काफी शिकायतें मिल चुकी है लेकिन गांवो की सरकार के मुखिया प्रधान इस और कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं
गौरतलब है कि गोविंदगढ़ पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बना हुआ है जिसके जिम्मे क्षेत्र के विकास का जिम्मा है लेकिन इस प्रकार के कार्यों से देखकर लगता है कि यहां पर कछुए की चाल से विकास के कार्य करने में यह लोग लगे हुए हैं साथ ही बड़े कस्बे को देखकर भी यहां की कार्यप्रणाली को सुधारने में यह वह सफल होते नजर नहीं आ रहै है सरकार की योजनाओ को अमलीजामा पहनाने में यहाँ पर यह सफल होते नजर नहीं आ रहे है जनता यही सोचा था की अलग पंचायत समिति बनने से यहाँ पर विकास हो पाएगा लेकिन वह यहाँ धरातल पर कही नजर नही आ रहा है
रामबास ग्राम पंचायत में यूं तो 19 जून ओर आज 22 जून को ही माइक से अनाउंसमेंट कर अतिक्रमण को स्वतः ही हटाने के लिए कहा गया लेकिन आज 22 जून हो जाने के बाद भी ग्राम पंचायत नहीं जागी और पूण: 22 जून को अनाउंसमेंट कराया गया उसमें भी 3 दिन का समय व्यापारियों को दिया गया ओर ना ही विकास अधिकारी गोविंदगढ़ के द्वारा इस ओर कोई ध्यान दिया गया है वही अतिक्रमण को लेकर जन सुनवाई के दौरान शिकायत दर्ज की गई थी उस पर भी विकास अधिकारी एवं प्रधान रसनम गोपाल चौधरी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई है