बानसूर एसडीएम ने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया
बानसूर ,अलवर (सुनील कुमार)
बानसूर में सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत आज 50 राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में पात्र व्यक्ति और परिवार को सामाजिक सुरक्षा की योजना में लाभ दिलवाने के लिए बानसूर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत हाजीपुर, हमीरपुर, चूला , छीड और बहराम का बास में शिविर का आयोजन किया गया।एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि जिला कलेक्टर अलवर के नवाचार सामाजिक सुरक्षा अभियान के तहत आज बानसूर के 5 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर लाभार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र लाभार्थी जिनकी पेंशन स्वीकृत नहीं थी उनके मौके पर ही आवेदन तैयार कर स्वीकृति जारी की गई। वही लाभार्थियों के बैंक खाता, जनाधार से जोड़ने का कार्य सहित कन्यादान लाभार्थी, पालनहार योजना की मौके पर आवेदन तैयार कर स्वीकृति जारी की गई। वही लाभार्थियों को मौके पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने पर सरकार और प्रशासन का आभार जताया है। वही लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।वही एसडीएम ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को पंचायत समिति की पांच पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा अभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाभार्थी शिविर में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।इस दौरान समाज कल्याण विभाग अधिकारी मुकेश कुमार, पंचायत प्रसार अधिकारी अजय वर्मा सहित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।