बानसूर में कालका माता का मेला भरा, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
बानसूर,अलवर (सुनील कुमार)
बानसूर में नवरात्रि के अष्टमी वाले दिन कालका माता मंदिर पर तथा गांव भूपसेडा के सुंदरी माता मंदिर पर मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुबह से ही भक्तों माता के दर्शनों के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगकर दर्शन कर रहे हैं तथा मंदिर पर ध्वजा नारियल आदि चढ़ा रहे हैं। इस दौरान मंदिर में अधिक संख्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए बानसूर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है कालका माता मंदिर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बानसूर एसडीएम राहुल सैनी मंदिर परिसर पहुंचे और मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान महिला तथा बच्चों ने मेले में जमकर खरीदारी की और माता के मंदिर पर पूजा अर्चना कर घरों में तथा क्षेत्र में सुख शांति की कामना की।इस दौरान घरों में कन्या पूजन किया गया। ओर कन्याओं का आशिर्वाद लिया गया।इस दौरान हाथों में ध्वजा लेकर श्रद्धालु नाचते गाते हुए माता के मंदिर पर पहुंचे और माता के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। मंदिर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, एएसआई सेढूराम शर्मा सहित श्रृद्धालु मौजूद रहे।