महवा नगरपालिका पर बनवारी लाल ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Jul 11, 2023 - 21:15
 0
महवा नगरपालिका पर बनवारी लाल ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी)  समाजसेवी बनवारीलाल साथा ने महवा नगरपालिका द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी सेन्टर के नाम से पुर्व में करोड़ों का बजट से ओपीडी सेन्टर बनकर तैयार के बाद भी उन्हीं कामों के दोबारा टेंडर करने की आरोप लगाए हैं  समाजसेवी बनवारी लाल सांथा ने बताया कि महुआ नगर पालिका द्वारा महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ओपीडी सेंटर में संपूर्ण कार्य पूरा होने के बाद भी उन्हीं कामों के दोबारा टेंडर आयोजित कर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है बनवारीलाल शाखा ने बताया कि वर्तमान में ओपीडी सेंटर चालू है जिसमें किसी भी प्रकार का काम बकाया भी नहीं रहा है हाल ही लगभग दो महीने पहले महुआ विधायक ओम प्रकाश हूंड़ला द्वारा सबकी मौजूदगी में उपजिला चिकित्सालय महुआ के ओपीडी सेन्टर का उद्घाटन  किया गया जिसमें नगरपालिका के अधिकारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी अधिकारी मौजूद भी रहे हैं वर्तमान में ओ.पी.डी से महवा की चल रहा है इसमें किसी प्रकार की कोई कार्य होने की गुंजाइश नहीं है लेकिन  युवा नेता बनवारी लाल सांथा ने नगरपालिका पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओ.पी.डी. के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओ.पी.डी. में  ग्रेनाइट व ए.सी लगाने के लिए नगरपालिका महवा द्वारा आदेश क्रमांक -नपाम/निर्माण शाखा /2023-24/247 दिनांक 19/06/2023 को  E-NIT NO. 02/2023-24 को 12.74 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है जिसमें ओपीडी सेंटर में काम होने का ब्यौरा दिया गया है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महवा के ओ.पी.डी सेन्टर में ग्रेनाइट व ए.सी. पुर्व के टेंडरों में लगाई जा चुकी हैं जो मौके पर भी लग रही हैं ओ.पी.डी. पुरी तरह चालु है हमें अंदेशा है कि ये टेंडर करके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम से लाखों रूपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है उक्त मामले को लेकर एक ज्ञापन महुआ तहसीलदार हरकेश मीणा को ज्ञापन सौंपकर जांच करने की मांग की है अगर जल्द इनके दोषी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम जल्द महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालाना जयपुर पहुंचकर जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सुरत में महवा की जनता के पैसे का दुरुपयोग राजनेताओं अधिकारी कर्मचारियों ठेकेदारों को नहीं करने दिया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है