राहुल मीना अलेई को बनाया राजस्थान पीसीसी मे प्रदेश सचिव: लम्बे समय से कर रहे है कांग्रेस पार्टी की सेवा
राहुल मीना के दादाजी हरिकिशन मीना (नाजिम सहाब) कांग्रेस पार्टी से राजगढ़ विधानसभा तीन बार रह चुके है विधायक
मीना पूर्व मे पीजी महाविद्यालय राजगढ़ से छात्रसंघ अध्यक्ष रहे है,राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रहे व यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव और जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव सहित कई पदो पर पदाधिकारी रह चुके है अब तक
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर की राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र से राहुल मीना अलेई पिछले कई वर्षो से कांग्रेस पार्टी की सेवा मे अनवरत रूप से लगे हुए है और समय समय पर राहुल मीना ने कांग्रेस पार्टी मे कई पदो पर पदाधिकारी के रूप मे निर्वाचित होकर भी सेवा की है। राहुल मीना 1999-2000 मे पीजी महाविद्यालय राजगढ से छात्रसंघ अध्यक्ष रहे है तथा फिर 2010 मे राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के रूप मे निर्वाचित हुए है तथा इसके बाद 2013 मे मीना यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव के रूप मे भी निर्वाचित हुए है और इसके बाद मीना कांग्रेस की जिला कमेटी मे जिला महासचिव पद पर भी रहे है तथा वर्तमान मे मीना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव बनाया गया है इस तरह से मीना काफी लम्बे समय से ही कांग्रेस पार्टी की सेवा मे अनवरत रूप से लगे हुए है।
राहुल मीना के घर मे कांग्रेस पार्टी का उदय बहुत लम्बे समय पहले ही हो चुका है इनके दादाजी हरिकिशन मीना जिन्हे क्षेत्र मे नाजिम सहाब के नाम से जाना जाता था वो श्री हरिकिशन मीना 1957 से 1967 तक लगातार एवं 1972 से 1977 तक राजगढ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक भी रह चुके है जिनको सर्वसमाज आज भी नाजम सहाब के नाम से अच्छे विधायक के रूप मे याद करते है ऐसे मे राहुल मीना के घर मे कांग्रेस पार्टी का उदय बहुत पहले ही हो चुका है। वर्तमान मे कांग्रेस पार्टी ने राहुल (अलेई ) पर विश्वास कायम करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव बनाकर नई जिम्मेदारी सौपी है।
मीना ने मिडिया को बताया कि पार्टी ने मेरे उपर विश्वास कर ये नई जिम्मेदारी दी है जिसका मै पूरी ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी के हित को ध्यान मे रखकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ वफादार सिपाही के रूप मे जिम्मेदारी निभाऊगा और पार्टी की सेवा करूँगा।