भक्ति बही बयार हनुमान जन्मोत्सव पर सुन्दर कांड, भजनों से भक्तिमय हुआ गुरलाँ
हडुतिया बालाजी के छपंन भोग कर प्रसाद वितरण किया,दिनभर हनुमान चालीसा, सुन्दर कांड का पाठ का आयोजन हुआ जिसमें सभी युवा ने बढ चढ कर भाग लिया पूरे मन्दिर को गुब्बारे एवं भगवा वस्त्र के झडे से भगवा मय हो गया और डिजे पर युवा महिला बहुत नाचे साथ ही सायं को हनुमान जी की आरती हुईं और बाद में 56 भोग का महाप्रसाद चढाया गया
गुरलाँ (भीलवाडा) - गुरलाँ राजमार्ग 758 पर स्थित हडुत्याबालाजी व गाँव के सभी हनुमान मन्दिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी के चौला चढाया गया दिनभर हनुमान चालीसा, सुन्दर कांड का पाठ का आयोजन हुआ जिसमें सभी युवा ने बढ चढ कर भाग लिया पूरे मन्दिर को गुब्बारे एवं भगवा वस्त्र के झडे से भगवा मय हो गया और डिजे पर युवा महिला बहुत नाचे साथ ही सायं को हनुमान जी की आरती हुईं और बाद में 56 भोग का महाप्रसाद चढाया गया और बाद में भक्तों को वितरण किया गया
8 बजे से कलाकारों ने अपने भजनों से सभी हनुमान भक्तों का मनमोह लिया भजनों पर महिला पुरुष बहुत थिरकने को मजबूर कर दिया घरों पर भगवा झंडों से गुरलाँ गाँव में भगवा मय हुआ । मोन्टु दिपक दयाल दास बालु दास डालुदास किसन दास वैष्णव भरत कीर रतन पिंटू गोपाल ऊंकार कालुसिंह सिंह कन्हैया लाल देवा लाल गुर्जर विनोद कुमार सोनी चन्द प्रकाश माली विजय सत्यनारायण सैन अखिलेश आशिष त्रिपाठी गोविंद सुथार सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे