भामाशाह ने बच्चों के लिए विद्यालयों में लगवाए वाटर कूलर
रामगढ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
भाजपा से चुनाव की तैयारी कर रहे समाजसेवी एवं उद्योगपति राकेश जैन, मनोज जैन,नगर पालिका फिरोजपुर चेयरमैन मनीष जैन द्वारा रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव लोहरवाडी महात्मा गांधी और बेडो़द के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में गर्मी के मौसम में बच्चों के लिए ठंडे पानी की समस्या को देखते हुए 150,150 लीटर के एक एक वाटर कूलर दोनों विद्यालयों में भामाशाहों द्वारा लगवाए गए । विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह राकेश जैन द्वारा कूलर भेट करने के दौरान विद्यालय की अन्य समस्याओं से रूबरू होकर भामाशाह राकेश जैन द्वारा उनका समाधान करने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान नीरज मेहता समाजसेवी, फिरोजपुर रमेश सैनी उप चेयरमैन फिरोजपुर नगर पालिका, साहिल जैन समाजसेवी नौगावां सहित विद्यालय के अध्यापिका अनामिका गोयल ,शिखा मल्होत्रा, सरपंच बलबीर सिंह, आजाद खान ,आबिद खान ,मौजीराम जैन, राजवीर सिंह, अनंत जैन, मोहम्मद इस्लाम, दिव्या शर्मा ,कल्पना चौधरी ,रेखा, ललिता बाई, सुनीता ,जितेंद्र कुमार वर्मा ,नासिर खान, आशा कुमारी ,अजीत कुमार ,जबरदीन, मंजू विद्यालय के अध्यापक व स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे। भामाशाह राकेश जैन भाजपा नेता ने रामगढ़ क्षेत्र के करीब आधा दर्जन विद्यालयों में वाटर कूलर लगवाए हैं और उनका लक्ष्य है कि रामगढ़ क्षेत्र के हर सरकारी विद्यालय में जहां पर बच्चों को गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की समस्या है उन सभी स्कूलों में वाटर कूलर लगवाएंगे।