भारत विकास परिषद बयाना ने बेजुबान जीव जंतुओं को खिलाई खाद्य सामग्री एवं पक्षियों को बांधे परिंडे
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) भारत विकास परिषद शाखा बयाना द्वारा कैला देवी "झील" वन अभ्यारण में भीषण गर्मी और तपते मौसम को देखकर भूख प्यास से त्रस्त मूक बधिर एवं बेजुबान जीव जंतुओं एवं बंदरों को भाजपा नेत्री डॉ ऋतु बनावत के मुख्य आतिथ्य में एंव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऋषि बंसल के नेतृत्व में बंदरों को चने, केले एवं गौ माता को पोस्टिक आहार खिलाकर पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर राजराजेश्वरी कैला मैया की महाआरती की शाखा अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि परिषद् हमेशा से ही सेवाभाव के ऐसे कार्यों के लिए तत्पर रहता है एवं शीघ्र ही मूक-बधिर एवं बेजुबान जानवरों के लिए कस्बा में अनेक स्थानों पर जल पात्र लगाने का भी निर्णय लिया। इस मौके पर शाखा सचिव रमन धाकड़ चिकित्सा प्रमुख डॉ सावित्री मीणा सांस्कृतिक प्रमुख बबीता जैन योगेश पाराशर, भावना गुप्ता, उर्मिला धाकड़, हेमलता शर्मा, सरिता गर्ग, मंजू शर्मा, श्वेता तिवारी, कृष्ण मुरारी धाकड़, जगदीश शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।