भारत विकास परिषद शाखा महुआ ने स्थापना दिवस पर गौमाताओं को खिलाया हरा चारा: बाटे तुलसी के पौधे
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) भारत विकास परिषद शाखा महुआ द्वारा स्थापना दिवस पर उपखंड मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला मैं गौ माताओं को हरा चारा वे 51 तुलसी के पौधे वितरण कर मनाया
भारत विकास परिषद महुआ के सचिव बनवारी लाल अग्रवाल ने बताया कि 10 जुलाई को भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस होता है और भारत विकास परिषद 71 वर्ष में प्रवेश कर चुका है इस शुभअवसर पर महुआ के किले स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला मैं भारत विकास परिषद के सदस्यों पदाधिकारियों ने जाकर आदर्श विद्या मंदिर महवा की अध्यापिका श्रीमती शायर जादोन एवं महिला प्रमुख श्रीमती संजू रानी गुर्जर के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसकेबाद वंदे मातरम के साथ विधिवत शुरुआत हुई इसमें गायों को हरा चारा व सब्जियां परिषद के सभी सदस्यों द्वारा अपने हाथों से खिलाई गई और तुलसी के पौधे गौशाला में लगा कर आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहनों को तुलसी पौधे वितरित किए इस प्रकार कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के साथ तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान जन गण मन के साथ निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद शर्मा सचिव बनवारी लाल अग्रवाल महिला प्रमुख श्रीमती संजू रानी गुर्जर श्रीमती प्रेमवती शर्मा रमा जैन विमल जैन गौ पुत्र अवधेश अवस्थी तारा चंद गोयल गणेश बंसल कमलेश गुप्ता वेद प्रकाश गुप्ता रजनीश गोयंका राजेश बंसल हितेश सिंहल व देवेंद्र गुप्ता आदि बन्धुउपस्थित रहे कार्यक्रम में जो सब्जियां गायों को खिलाई गई उनके भामाशाह देवेंद्र गुप्ता का परिषद के अध्यक्ष द्वारा उनको माला व दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया