घाटरी से तरंगवा गांव की नवनिर्मित सड़क एक ही बारिश से टूटी सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे: गुणवत्ता का नहीं रखा ध्यान
परमात्मा से डरो ईश्वर सब कुछ देख रहा है-समयसिंह जाटव भाजपा
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के गृह क्षेत्र में संवेदक घटिया सामग्री का प्रयोग कर सरेआम पीडब्ल्यूडी के नियमों को ताक पर रखकर विभाग की धज्जियां उडा रहे हैं । विभाग के मापदंडों को दरकिनार रखकर घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग करते हुए सड़कें बना रहे हैं। एक समय ऐसा था कि पीडब्ल्यूडी के नियमों के कारण संवेदकों में मय व्यात था कि पीडब्ल्यूडी के कड़े नियमों की पालना नहीं होने के कारण निर्माण कार्य सिर्फ और सिर्फ ए क्लास, डबल ए क्लास के ही संवेदक कार्य लिया करते थे। एवं कार्य को नियमों को ध्यान में रखकर ही कार्य गुणवत्ता पूर्ण करते थे। लेकिन वर्तमान हालात यह है कि कोई नियमों की पालना नहीं करते हुए सिर्फ और सिर्फ सड़क निर्माण, बिना गुणवत्ता पूर्ण, धटिया सामग्री का उपयोग करते हुए कार्य को संवेदकों के द्वारा पूर्ण कर दिया जाता है।बार बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराने पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। सरकारी रुपयों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसका खामियाजा भोली-भाली क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है। भुसावर नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरज पांडे ने बताया कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है विकास के नाम पर धोखा हो रहा है भुसावर नगरपालिका की सीसी रोडो की भी यही स्थिति है घटिया बजरी व सीमेंट का प्रयोग किया कर निर्माण कार्य कराये जा रहे है। सरकारी मापदंडों का उल्लंघन कर कार्यों को पूरा कर दिया जाता है। जिसकी शिकायत अनेक बार संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों में मौखिक एवं लिखित भिजवाई गई है उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था नाम की भी कोई चीज नहीं है ।उधर समय सिंह जाटव पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि घाटरी से तरंगवा की तरफ जाने वाली सड़क हाल ही में बनकर तैयार हुई है जिसमें निम्न स्तर की घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण कर दिया गया है जो पहली बारिश में ही उखड़ने लग गई। सड़क में गड्ढे पड़ गए जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परमात्मा से डरो ईश्वर सब कुछ देख रहा है भाजपा का रामराज्य आने वाला है। भाजपा के राज में भ्रष्टों की पोल खोली जाएगी। हर वह भ्रष्ट व्यक्ति जो भ्रष्टाचार में लिप्त है उसकी जांच कराई जाएगी।