मकराना में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ आयोजित: उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों का किया सम्मान
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय मकराना में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में तहसीलदार कुलदीप भाटी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अब्दुल वहीद ख़िलजी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। समारोह में रतन सिंह राजपुरोहित व्याख्याता भौतिक विज्ञान को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम व विद्यालय विकास व वृक्षारोपण के लिए, सुदेश यादव व रामअवतार वर्मा को शिक्षा के क्षैत्र में उपलब्धियो के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षकों का सम्मान माला, साफा, शॉल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व पांच हजार एक सौ रुपए के चेक द्वारा किया गया। इस मौके पर तहसीलदार भाटी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम ही अच्छे शिक्षक की पहचान है। आज के समय में अभिभावक जहां अपने बच्चों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाते है, लेकिन सरकारी अध्यापकों ने कड़ी मेहनत और लगन से सरकारी विद्यालयों के परीक्षा परिणाम को बेहतर गति दिलाई है। इस दौरान एसीबीईओ शीशराम चिनानिया, संदर्भ व्यक्ति मुकेश कुमार, भोम सिंह, रूप सिंह राजपुरोहित, महेन्र्द विक्रम सिंह, टीकम दाधीच, नारायण सिंह, प्रमोद पारीक, ओम प्रकाश सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। मंच संचालन बख्तावर सिंह राजपुरोहित ने किया।