सीएलजी की बैठक आयोजित, मोहर्रम रक्षाबंधन त्योहार परआपसी सौहार्द बनाए रखने पर हुई चर्चा
लक्ष्मणगढ़,अलवर (कमलेश जैन)
पुलिस थाने परिसर में गुरुवार को थानाधिकारी श्रीराम मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस थानाधिकारी ने कहा कि आमजन सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। जिससे शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
थानाधिकारी श्रीराम ने मिडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाने, दुषित मानसिकता और असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर पुलिस और प्रशासन को सुचित करने का आग्रह किया और किसी भी प्रकार के आयोजन की ग्रह विभाग के निर्देशों के अनुरूप अनुमति लेकर करने को कहा गया। थाना क्षेत्र में सद्भभाव और भाईचारे की अपील की गई।
थानाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो भी फेक न्यूज आती है उसको नजरअंदाज करते हुए आगे फॉरवर्ड नहीं करे, जिससे अप्रिय घटना को रोका जा सके। किसी भी नागरिक को किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को अवगत करवाएं।
सीएलजी बैठक में सीएलजी सदस्यों को संबोधित करते हुए थानाधिकारी ने बताया कि आमजन की आवाज पुलिस तक पहुंचाने में कड़ी सीएलजी सदस्यों की होती है। आने वाले त्योहार मोहर्रम रक्षाबंधन के पर आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण रखने की अपील की। सीएलजी सदस्यों द्वारा आसपास घटित होने वाली गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाकर अप्रिय घटनाओं को रोकने का आग्रह किया। इकबाल खान लाल मोहम्मद हरसाना महेंद्र बागड़ी मोहम्मद खान बशीर खान सौरभ साहू हीरालाल बैरवा आदि सीएलजी सदस्य और पुलिस स्टाफ मौजूद रहें।