हाथ से हाथ जोड़ों अभियान में जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाने का किया आह्वान
तखतगढ़ /पाली (बरकत खान)
आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत देसूरी ब्लॉक प्रभारी यशपाल सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में देसूरी ब्लॉक के दूदापुरा, छोड़ा गांव में लोगों से मिलकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा जो जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन हित के लिए चलाई जा रही है विशेषकर चिरंजीवी, न्यूनतम पेंशन ₹1000, 100 यूनिट बिजली फ्री किसानों के लिए 2000 यूनिट तक बिजली फ्री आदि योजनाओं की जानकारी दी
इस दौरान बाली कांग्रेस के नेता रतन जनवा ने डीएमएफटी व राज्य सरकार द्वारा बाली विधानसभा को दी गई सड़कों की जानकारी दी रतन जनवा जी ने कहा है कि हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं अशोक गहलोत जी का आभार प्रकट किया
महिला प्रदेश महामंत्री डिंपल राठौड़ ने ज्यादा से ज्यादा सरकारी जनहित कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया
महिलाओं के दुख दर्द की बातों को गहराई से सुना और निस्तारण करने का पूर्ण रूप से आश्वासन दिया
इस दौरान सादड़ी नगरपालिका के पार्षद रमेश प्रजापत मौजूद रहे
देसूरी ब्लॉक में 18 तारीख को होने वाले ग्राम पंचायत मुख्यालय दादाई में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम मैं लोगों को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का यशपाल सिंह राजपुरोहित ने निवेदन किया