इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन ताखर ने झुन्झुनू पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह किया भेंट
झुन्झुनू (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जिले में दलेलपुरा गाँव के प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव, समाजसेवी तथा इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन रामनिवास ताखर, दलेलपुरा ने झुन्झुनू के पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा को इंसानियत ग्रुप का स्मृति चिन्ह भेंट किया l कैप्टन ताखर ने इंसानियत ग्रुप द्वरा आयोजित कंबल वितिरण समारोह जो 30 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुआ था l लेकिन झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने खेतड़ी थाने से अपना प्रतिनिधि भेजकर इंसानियत ग्रुप के लिए एक अपना संदेश् व शुभकामनाएं भेजी थी । इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर, दलेलपुरा अपने ग्रुप के साथी सदस्य कैप्टन भँवर सिंह के साथ खुद उनके झुन्झुनू ऑफिस में पर पहुंच कर उनको इंसानियत ग्रुप का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर नवरंगपुरा के सरपंच ताराचंद भावरिया, जगदेवा कृष्णिया सेफरागुवार, उपस्थित रहे ।
झुन्झुनू पुलिष अधीक्षक ने इंसानियत ग्रुप के बारे व विस्तार से जानकारी ली और ग्रुप की सामाजिक कार्य व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए सराहना की तथा ग्रुप को भविष्य में और अच्छे कार्य करने के लिये शुभकामनाएं दी । पुलिष अधीक्षक ने कहा की सामाजिक कार्य करने वालो सभी लोगो को हमारी और से हर सम्भव सहायता की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आदमी को कोई न कोई सामाजिक कार्य व जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहना चाहिए