अधिकारियों को जातिगत संरक्षण भ्रष्टाचार आम जनता की लूट जिम्मेदार कौन ? - दयानंद उपाध्याय
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ देशबंधु जोशी) थानागाजी क्षेत्र के प्रत्येक सरकारी कार्यालयों मे एक ही जाति विशेष के अधिकारी कितने वर्षों से लगे है कोई काम बिना दलाली सम्भव नहीं कौन हमारा बोट है तिलक देखकर काम करते है। यह कहना है टहला वाले दयानंद उपाध्याय राष्ट्रीय एंटी करैप्सन व सामाजिक वैलफेयर संस्था अलवर के अध्यक्ष व राजस्थान परशुराम सेना रजि. के संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग बाल खिलाड़ी वह पितामह के नाम से विख्यात का उन्होंने कहा कि रैवन्यू मे पटवारी से लेकर एसडीएम तक सभी एक जाती के जमीन घोटाला तो सामने है कोई कार्रवाई नहीं राजनीतिक संरक्षण। अब जाकर टहला मे पुलिस इचार्ज को बदला गया है
उपाध्याय ने कहा कि टहला घाट को अंडर पास सुंरग निकलनी चाहिए आये दिन दुर्घटना... कोई रोजगार नही टूरिस्ट हब की अपार सम्भावनाऐ होते हुये भी कोई खेल मैदानो की व्यवस्था नही, कोई उधोग धंधे नही आखीर आमजन कब तक झेलता रहेगा। सरकार चलाने के लिये संख्या बल की दृष्टि से विधायक को पो बारह काम का काम और जनता जाये तो कहा जाये जगह जगह दलाल बैठे है। उन्होंने कहा कि सिरसका का गेट पाडूपोल हनुमान जी के दर्शनार्थ खोलना अब जब चुनाव नजदीक है अनेक बार जनता को बेवकूफ बनाते आये है चुनाव खतम सभी सुविधाओं से तिलांजलि दी जा रही है। देश का जिम्मेदार कौन विधायक की जातिवादी मनमानी तानाशाही भ्रष्टाचारियों को पनाह किसी से छुपी नहीं।