अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया बुजुर्गों का किया सम्मान
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भुसावर उपखंड में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया ।कस्वा भुसावर में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कस्वा भुसावर के सबसे बुजुर्ग बीधाराम हलबाई का उसके घर पर जा कर भुसावर तहसीलदार सुरेंद्र कुमार और उनके विभागीय कार्मिकों ने सम्मानित किया। इसी प्रकार से गांव निठार में वृद्ध जन दिवस के अवसर पर अपनाघर सेवा समिति निठार द्वारा बाजार चौक में आयोजित कार्यक्रम में 21बुजुर्ग महिला व पुरषों का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आदिवासी मीना महासभा जिला अध्यक्ष भरतीलाल मीणा द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि हमेशा अपने घर के बुजुर्गो को खुश रखें और उनका सम्मान करे, कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षाविद शजगमोहन मीना पूर्व प्रधानाचार्य ने किया। इस अवसर पर अपनाघर सेवा समिति निठार के अध्यक्ष रामचरण मीना, सदस्य छुट्टन लाल मीणा अध्यापक,वेदव्यास मास्टर,वेद बाबूजी, मंगती, महेश, गोवर्धन सैन, श्यामलाल, विश्राम, निहालसिंह, शेरसिंह, रमेश, नरेन्द्र जौरवाल निठार समिति सदस्य परशराम मीना मौजूद रहे।