चम्बल के पानी को ट्राइलबेस पर छोडा
पहाड़ी,भरतपुर (भगवानदास)
चम्बल का पानी ट्राइलबेस पर महमदपुर चम्बल स्टोरेज से पहाडी के सी.डब्लू.आर में पहुच गया है।पीनी के पहुचने पर जलदाय विभाग,चम्बल परिजयोजना के अधिकारियो एंव सरपंच जनप्रतिनिधी ने ट्राइलबेस का अवलोकन कर पानी वितरण प्राणाली पर चर्चा की है।
पहाडी जलदाय विभाग के सहायक अभिंयता गंगाराम ने बताया है की कस्बा सहित आसपास के गांवो मे चम्बल का पानी पहुचाने के लिए सरकार कटीबंद्व है। पहाडी के जलदाय विभाग में स्थित सी.डब्लू.आर टैंक सोमवार को महमदपुर के चम्बल पानी स्टोरेज पम्प से पानी ट्राइलबेस पर पहुच गया है।
जिसका पहाडी कस्बे मे पेयजल पानी वितरण किया जावेगा। उन्होने पूछे जाने पर बताया है प्रतिदिन पानी वितरण करना फिलहाल सम्भव नही है। फिलहाल ट्राइलबेस का काम किया जा रहा है उसके बाद कस्बेवासियो को पानी वितरण किया जोवगा। चम्बल परियोजना के सहायक अभियंता राहुल परेवा ने बताया है की आज ट्रायलबेस के लिए पानी छोडा गया है।पहाडी को एक मिलियन लीटर पानी देना तय हेै फिलहाल ट्राइलरन पर पानी छोडा गया है कमिशनिग होने के बाद पहाडी को जितना आवश्यकता हेै उतना पानी दिया जावेगा।फिलहाल आधा मिलियन लीटर पानी दिया जावेगा।इस मोैके पर सहायक अभिंयता गंगाराम, सहायक अभिंयता ग्रामीण प्रथम मोहनसिह, द्वितीय सतपाल सिह, सरपंच जनप्रतिनिधी अर्जुन सिह मौजूद थे। फोटो केपसन-पहाडी सीडब्लू आर पर पानी का अवेलाकन करते हुए