मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहूंचे सादडी: रबारी राईका समाज ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
सादडी (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सादडी आगमन पर मालधारी अधिकार संगठन के बैनर तले समाज ने भी ज्ञापन के माध्यम से एक निष्कृमणीय घुमुन्तु आवासीय विद्यालय की मांग की है।जो एक राईका रेबारी समाज के लिए महत्वपूर्ण है। मालधारी अधिकार संगठन के संयोजक कपुराराम राईका गुड़ा कल्याण सिंह ने बताया कि राजस्थान मे राईका रेबारी समाज के घुमंतू पशुपालकों के बालक बालिकाऐ अध्यन करते है।इनके लिए एक निष्कृमणीय घुमुन्तु आवासीय विद्यालय की सख्त जरूरत है जो राजस्थान सरकार के लिए प्रमुख मांग है।
इसी को लेकर गुरुवार को मुख्य मंत्री के आगमन पर भारी संख्या मे रबारी राईका समाज के वरिष्ठ पंचगण व समाज के अग्रणी समाज सेवीयो ने एक साथ संगठन के रूप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। ओर समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिको ने मुलाकात करते हुए समाज का विशेष मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। जिसमें स्थानीय क्षेत्र में निष्कृमणीय घुमंतू पशुपालक आवासीय विद्यालय का मांग की गई है।इस महत्वपूर्ण मांग को लेकर स्थानीय कांग्रेस पार्टी सादड़ी के नगर अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा के नेतृत्व में सादड़ी की प्रमुख पांच मांगों में प्रमुख मांग देवासी समाज के लिए शैक्षणिक उत्थान हेतु निष्कृमणिय पशुपालक आवासीय विद्यालय कि मांग रख कर सर्व समाज सर्व हितार्थी का संदेश दिया।इस अवसर पर मालधारी अधिकार संगठन के संयोजक कपुरभाई रायका गुडा कल्याण सिंह एवं मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष किशन रायका सादडी एवं राईका एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी कमलकिशोर रायका, भीखाराम छोडा,भावेश कुमार देवासी सादड़ी के साथ समाज के वरिष्ठ नागरिक गण व समाजसेवी उपस्थित थे।