बाघोली में पहले दिन महंगाई राहत शिविर में बांटे मुख्यमंत्री योजना कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र: राजस्व विभाग के कई मामलों का हुआ निस्तारण
शिविर में ग्रामीणों को शिविर प्रभारी ने दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव ) गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गांवों के संग महंगाई राहत शिविर का मंगलवार को आयोजन किया गया। शिविर में शिविर प्रभारी व ब्लॉक साख्यिकी अधिकारी सुभाष पालीवाल ने ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एसडीएम राम सिंह राजावत, तहसीलदार गजेंद्र सिंह, विकास अधिकारी लालचंद कनवा, सीडीपीओ मुकेश शर्मा, कृषि अधिकारी रामकरण सैनी, सरपंच जतन किशोर सैनी , ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव आदि ने जन्म, विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व मुख्यमंत्री गारंटी योजना के महंगाई राहत कार्ड आदि वितरण किए गए। राजस्व विभाग द्वारा शुद्धीकरण, नामांतरण, रास्ते दुरुस्ती करण, बटवारा आदि के मामलों का निस्तारण किया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषि संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, उद्यान अधिकारी शीशराम, पर्यवेक्षक पहलाद जांगिड़ आदि ने किसानों को बाजरे के कीट बांटे। लीलाधर सैनी के नेतृत्व में पूर्व पंचों ने विकास अधिकारी कनवा को मानदेय दिलाने का ज्ञापन दिया। म नरेगा में पिछले महीनों में श्रमिकों के ऑनलाइन हाजरी नहीं होने पर मानदेय नहीं मिला। मानदेय दिलाने के लिए एसडीएम ने श्रमिक ज्ञापन देकर मांग की।
इस दौरान पीएचडी एईएन मोतीलाल, गिरदावर रामेश्वर लाल सैनी, पटवारी दशरथ मीणा, पटवारी देवराज मीणा, बिजली विभाग के जईएन नरेश सैनी, सुरेश कुमार सैनी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शक्ति सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बीएल सैनी, प्रिंसिपल जयराम महरानिया, पशु विभाग के कर्मचारी सुरेश शर्मा, वन विभाग कैटल गार्ड शीशराम गुर्जर, जीताराम गुर्जर, दौलत राम सेन, पंच कैलाश सैनी, संपत सिंह, रोहतास एनी पचलंगी, पंचायत समिति प्रतिनिधि मुन्ना बाल्मीकि, कालु राम डीलर, पूर्व पंच किशन लाल सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।