पीएचसी समय पर नहीं खुलने से आम लोग परेशान: अधिकारियों को बताने के बाद भी समय पर नहीं पहुंचते कर्मचारी
बाघोली (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी) मणकसास पीएचसी में कर्मचारी समय पर नहीं आने पर आए दिन मरीज परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को पीएचसी खुलने का समय सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक है। लेकिन कई मरीज सुबह 9:00 बजे पहुंच गए। कर्मचारी कोई नहीं आया अस्पताल के ताले लगे हुए थे। कर्मचारी अधिकारियों को दवाई लेने वाले मरीज फोन करते रहे। लेकिन किसी भी कर्मचारी ने एक दूसरे पर आने की कह कर जवाब नहीं दिया। अस्पताल के सामने 10:00 बजे तक लोग खड़े रहे। सुबह 10:00 बजे बाद में जीएनएम किरण स्कूटी लेकर पहुंची। इसके अलावा कोई कर्मचारी नहीं आया। जबकि रविवार को 2 व3 कर्मचारियों की आने की ड्यूटी रहती है। कर्मचारी किरण से बातचीत की तो बताया कि मेरी स्कूटी का तेल खत्म हो गया जिसके कारण में लेट हो गई। उधर ग्रामीणों ने बीसीएमचो डाक्टर मुकेश भूपेश से बातचीत के दौरान बताया कि पीएचसी का समय सुबह 9:00 बजे खुलने का है। कर्मचारीयों की ड्यूटी लगा रखी है। डॉक्टर भी आता है। इस बारे में डॉक्टर से बात करता हू। अस्पताल को समय पर कैसे नहीं खोला गया। आप मेरे को अस्पताल के बंद ताले लगे उनकी फोटो भेज दो। मैं उसके बाद कार्रवाई करता हू। ग्रामीणों का कहना है कि यह अस्पताल खुलने के बाद से ही न तो डॉक्टर न कोई कर्मचारी समय पर आता है। मनमर्जी के यह अस्पताल चल रहा है इनका कोई धणी धोरी नहीं है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से अस्पताल को सही समय पर खोलने व डॉक्टर व कर्मचारी सही समय पर आने के लिए पाबंद करें। आसपास के गांवों से आने वाले मरीजों के परेशानी सामने नहीं आए। अस्पताल में जो दवाई मिलती है वह भी पूरी नहीं दे रहे हैं