मणकसास में दो माह से बंद नाला निर्माण कार्य, मुख्य रास्ते बंद ग्रामीणो मे आक्रोश
रास्ते के सामने नाली बनाई उसका कचरा, मिट्टी के ढेरों को भी नहीं हटाया, आक्रोशित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से नाले का पूरा कार्य शुरू कराने की की मांग
बाघोली (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी) मणकसास गाव में नाले का काम बंद होने से 2 महीने से गांव के मुख्य मार्गों का रास्ता बंद हो रहा है। आक्रोशित ग्रामीण चेतराम वर्मा व रोशन लाल वर्मा ने बताया कि रास्ता बंद होने से खुले नाले के ऊपर से लोगों के आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। यह नाला पानी की निकासी के लिए मेघवाल मौहल्ले, ब्रहामणों का मोहल्ला, खटीक मोहल्ला,वाल्मिकी मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला, में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया है। ठेकेदार ने गहराई का नाला तो खुदाई कर बना दिया लेकिन घरों के सामने खुला ही छोड़ दिया जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। घरों में जाने वाले लोगों को भी नाले के ऊपर से गुजरना पड़ता है। गाव व मौहल्ले का मुख्य रास्ता दो महीने से बंद हो गया है तथा नाले को आबादी क्षेत्र में ढका नहीं गया है।नाले खुदाई कि मिट्टी के ढेर व कचरे को हटाया नहीं गया गया है जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है तथा राहगीर व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड. रहा है । यह नाला विधायक कोटे द्वारा बनाया गया है। ग्रामीणों ने चेताया है कि खुले नाले को ढक लगाकर बंद करने व नाली की दोनों तरफ मिट्टी के ढेर हटाने व बंद रास्ते को चालू नहीं किया गया तो ग्रामीण धरने प्रदर्शन पर उतारू हो जाएंगे।