गोविन्दगढ़ क्षेत्र में कृषि भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनियां, प्रशासन खामोश

गोविन्दगढ़ और आसपास के इलाकों में जमीन के कारोबार पर माफिया सक्रिय हैं नियम कायदों को ताक पर रखकर कॉलोनी काटी जा रही हैं कृषि भूमि को कन्वर्जन के नियम का भी कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है जिसका फायदा माफिया उठा रहे हैं इससे न केवल सरकार को राजस्व के रूप में नुकसान पहुंचाया जा रहा है बल्कि अनाधिकृत कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वालों को भी ठगा जा रहा है

May 7, 2022 - 18:11
May 7, 2022 - 18:47
 0
गोविन्दगढ़ क्षेत्र में कृषि  भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनियां, प्रशासन खामोश

गोविन्दगढ़,अलवर (अमित खेडापति)

गोविन्दगढ़ क्षेत्र में भू-माफिया इतने सक्रिय हो गए हैं कि अपने मोटे मुनाफे के चक्कर में  बिना भू-रूपांतरण कराए कृषि भूमि पर कॉलोनियां काट रहे हैं अवैध प्लानिंग कर जमीन को ऊंचे दामों में बिक्री करने वाले भू माफियाओं पर प्रशासनिक शिकंजा नहीं कसे जाने से भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

गोविन्दगढ़ और आसपास के इलाकों में जमीन के कारोबार पर माफिया सक्रिय हैं नियम कायदों को ताक पर रखकर कॉलोनी काटी जा रही हैं कृषि भूमि को कन्वर्जन के नियम का भी कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है जिसका फायदा माफिया उठा रहे हैं  इससे न केवल सरकार को राजस्व के रूप में नुकसान पहुंचाया जा रहा है बल्कि अनाधिकृत कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वालों को भी ठगा जा रहा है अवैध प्लाटिंग कर जमीन की खरीद बिक्री में भू माफिया मालामाल हो रहे है। कम पढ़े लिखे किसानों को झांसे में लेकर कम दाम में जमीन का सौदा कर बगैर प्रशासनिक अनुमति के अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इन प्लाटों के लिए कोई रास्ता निर्धारित नहीं हैं इसके चलते भू-माफिया खुद ही खरंजे की सड़क बनाकर इसे बेहतर प्लाट दिखाकर खरीददारों को झांसा देने में लगे हुए हैं

मोटा मुनाफे के चक्कर में कृषि भूमि को बिना भू-रूपांतरण कराए भू-माफिया नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से कृषि भूमि, मंदिर माफी, गोचर भूमि पर कॉलोनियां काट रहे हैं और ऐसे मामलों में कार्यवाही होने  के बजाय  भूमाफिया सांठ-गांठ कर धड़ल्ले से रजिस्ट्री कर सरकार को लाखो रुपये का चूना लगा रहे हैं 

 इन दिनों कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियां बसाने का गोरखधंधा जोरों से चल रहा है. कृषि भूमियों का बिना भू रूपांतरण किए भू माफिया लगातार अवैध कॉलोनियां और व्यवसायिक दुकाने मोटे दामों पर बेच रहा है और खरीददार को बाद में पता चलता है इन इन कॉलोनियों का भू-रूपांतर नहीं हुआ जिसके बाद वह अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं. धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं

आंखें मूंदे बैठा है प्रशासन

गोविन्दगढ़ क्षेत्र में  मंदिर माफी कृषि ,जलभराव की भूमि, कृषि भूमियों पर धड़ल्ले से अवैध तरीके से कॉलोनी बसाई जा रही हैं बावजूद इसके प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है  इस प्रकार की भूमियों पर कार्यवाही करने के बजाए धड़ल्ले से इन कॉलोनियों पर रजिस्ट्रिया की जा रही है उधर तहसीलदार विनोद कुमार मीणा का कहना है कि रजिस्ट्रियां करना उनका दायित्व है लेकिन बिना भूमि कन्वर्जन के प्लॉट बेचे जाने के ऊपर कार्यवाही अवश्य की जाएगी । गोविंदगढ़ क्षेत्र में दो - तीन स्थानों पर इस प्रकार की सूचना मिली है जहां पटवारी को भेजकर नोटिस दिलवाई जा रहे हैं

कब होगी कार्रवाई

गोविन्दगढ़ क्षेत्र में भू माफियाओं के चल रहे अवैध गोरखधंधा के चलते आधे से ज्यादा कॉलोनी अवैध रूप से बसाई गई हैं, जिसके चलते कॉलोनी में रहने वाले लोग पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, ना ही इन लोगों को अपने मकानों का पट्टा मिल पा रहा है साथ ही सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है ऐसे में सवाल उठता है सरकार ऐसे अधिकारियों और भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं करती?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है