रामगढ़ –गोविंदगढ़ मार्ग पर ललावण्डी तक टूटी सडक का होगा पुन:निर्माण, 5 करोड़ की लागत से बनेगी 5 किलोमीटर की सड़क
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ उपखणड क्षेत्र के पूठी गांव से रामगढ होते हुए ललावण्डी गांव तक की 5 करोड की लागत से बनने वाली 5 किलोमीटर सडक मार्ग का उदघाटन किया। उद्घाटन अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक साफिया जुबेर ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार कराया गए सर्वाधिक विकास कार्यों के बारे में बताया और कहा कि मैं बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करा रही हूं ।गोविंदगढ़ में भाजपा के सुखवंत सिंह द्वारा मांग की गई थी कि रामगढ़ सीएचसी में 30 बेड का सीएचसी करवा दो मैंने उनकी मांग को भी पूरा करा सीएचसी में 30 बेड स्वीकृत करा दिए । हम तो सभी के कार्य बिना भेदभाव करा रहे हैं चाहे वो किसी भी पार्टी का हो। रामगढ़ की सड़कों के गड्ढे तो हम भरवा देंगे लेकिन देश में जो लोगों के दिलों में जातिवाद के गड्ढे खोदे जा रहे हैं उन्हें कौन भराएगा।
साफिया जुबेर ने कहा कि आज देश में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है पेट्रोल ₹120 लीटर गैस सिलेंडर ₹1000 होगा हो गया है जबकि कांग्रेस सरकार के शासन में ₹450 का था उसमें भी सब्सिडी मिलती थी आज सब्सिडी भी बंद कर दी गई और रेट बढा दिए गए हैं। लोहा भी दोगुना मंहगा हो गया है। देश मेंमहंगाई की मार से आम आदमी परेशान है़। साथ ही चेतावनी दी कि जो भी रामगढ़ क्षेत्र का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह RSS का या किसी भी पार्टी का क्यों ना हो।
गौरतलब है कि रामगढ से गोविंदगढ मार्ग पर ललावण्डी, बिलासपुर की तरफ से चलने वाली माइंस लीज खनन के कारण सड़क मार्ग में गहरे गड्ढे हो चुके थे 4 सालों से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था। बरसात के दिनों में इस मार्ग पर रोजाना दुर्घटनाऐं होती थी। रामगढ कस्बे के गोविन्दगढ मोड के समीप रामगढ से पूठी और रामगढ़ से ललावण्डी सड़क मार्ग पर गहरे गड्ढे होने के चलते मोड़ के समीप रहने वाले दुकानदारों द्वारा गड्ढो को भरवाने के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गए। क्षेत्रवासियों की मांग पर 5 किलोमीटर माइंस डिपार्टमेंट की तरफ से 5 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क की स्वीकृति दी गई है। विधायक ने बताया की भाजपा के शासनकाल में सड़क बनवाने की स्वीकृति तो दी गई लेकिन बजट नहीं दिए जाने के कारण रद्द कर दिया गया था अब हमने नई दरों के हिसाब से कार्य स्वीकृत करा टेंडर जारी कर दिया है।जिसका आज विधायक साफिया जुबेर ने उद्घाटन किया।
सडक मार्ग के बनने की सूचना पर दिव्यांग मंगत सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की सड़क बन जाने से लोगों को गड्ढों में वाहन चलाने की परेशानियों से मुक्ती मिलेगी। इधर मस्जिद वाली गली में खडे होने वाले गन्दे पानी की समस्या से परेशान जगदीश खंडेलवाल ,अशोक नागपाल सहित दुकानदारों ने विधायक साफिया जुबेर को ज्ञापन सौंपा गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधान की मांग की ।इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि नगरपालिका के सहायक अभियंता को समस्या का निरीक्षण कर स्थाई समाधान कराने के लिए आदेशित करूंगी।
उद्घाटन अवसर पर विधायक साफिया जुबेर को पुष्प गुच्छ भेट कर दुशाला ओढा और अधिशासी अभियंता फूल सिंह वर्मा, सरपंच सुरेश वर्मा,सरपंच राकेश पवार,गेंदाराम मेघवाल एवं मीडिया कर्मियों और जयकिसन सैनी,सुभाष,गुलाब सैनी,अयूब खान का कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष विमल जैन अधिवक्ता फकरु खान,मा. मांगेराम जाटव सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर साफा बांध स्वागत किया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता साकिर हुसैन, सरपंच जुम्मा खान,यूथ कांग्रेस पार्टी के महामंत्री शौकत खान, इब्राहिम खान,उस्मान ठेकेदार,जयराम,गजेन्द्र शर्मा,आरिफ पंच सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।