केवल एक ही डॉक्टर के भरोसे महीनो से चल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र: रिक्त पदो को शीघ्र भरने की मांग को लेकर पार्षद ने मंत्री टीकाराम जूली को सौंपा ज्ञापन
पार्षद मेवाड़ा ने डाक्टरों के पद को ज्ञापन सौंपकर डाक्टरों पद भरने की उठाई मांग।
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों पद खाली होने पर इन्हे भरने की मांग को लेकर पालिका पार्षद अनराज मेवाड़ा ने प्रशासनिक मंत्री टीकाराम जूली से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मेवाड़ा ने बताया कि तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाक्टरों के पद एक महीने से ख़ाली पड़े हैं। केवल एक ही डाक्टर एमबीबीएस राहुल सिंह के भरोसे चल रहा है। यह पड़े हैं खाली पद 1गायनोलाजिस्ट एमएस , 2 फिजिशियन एमडी , 3 जनरल सर्जन एमएस 4 शिशु रोग विशेषज्ञ एमडी , 5 दंत रोग विशेषज्ञ बीडीएस , 6 जनरल एमबीबीएस। ज्यादातर मरीज़ उल्टी दस्त पेट आऐ दिन एक्सीडेंट वाले मरीज आते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिसमें मंत्री ने सुनकर बहुत ही जल्दी रिक्त पद भरने के लिए अनुशंसा करने का आह्वान किया तखतगढ़ नगर पालिका बाबू के पद खाली है मंत्री ने पार्षद मेवाड़ा ने आग्रह किया की जल्द से जल्द रिक्त पद भरे जाएंगे जिससे आमजन को परेशानी नहीं उठानी पड़े ओर राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिल सके