रामगढ़ के नारथला में भेड़ की पूछ काटने पर हुए विवाद का मामला: ठीक जांच करवाने के लिए आ सकते हैं कई केंद्रीय मंत्री
पीड़ित परिवार को पूर्व विधायक ने 31हजार रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) गत दिनों ग्राम नार थला भेड़ की पूछ काटने के मामले में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा दलित पक्ष के लोगों से की गई मारपीट के मामले में गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पीड़ित परिवारों के हाल जान उन्हें 31 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। यह सहायता राशि का चेक पीड़ित सुरेश मेघवाल व पदम मेघवाल के परिजनों को दिया गया। ग्राम नारथला में मौजूद पीड़ित पक्ष ने पूर्व विधायक से मामले की उचित जांच व दोषियों को जल्द से जल्द सजा करवाने की मांग भी की।
दलित समाज के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव के चलते जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इतनी बड़ी लापरवाही हुई और पुलिस प्रशासन इस मामले की गहनता व निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं कर रहा है। जिससे मुख्य आरोपी अभी तक बचे हुए हैं । गुरुवार को पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, भाजपा नेता जय आहूजा, समाजसेवी जवाहर लाल तनेजा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठी ,राजेंद्र मिश्रा, राजेंद्र कसाना, मेघवाल समाज जिलाध्यक्ष नाहर सिंह, दिग्विजय सिंह ,प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।