अडिंदा में आयोजित हुआ रावत समाज का सम्मेलन:परिस्थिति चाहे कैसी भी हो शिक्षा जरूरी - प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत
उदयपुर।(राजस्थान/मुकेश मेनारिया)
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के अडिंदा में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी के मंदिर के पास रावत समाज का सम्मेलन हुआ जहां हजारों लोगों को वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, उदयपुर कलेक्टर तारा चंद मीणा और समाज के प्रतिनिधियों, ब्लॉक अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया।
समाज के विकास हेतु शिक्षा के महत्व को बताते हुए कलेक्टर तारा चंद जी ने कहा कि मैं भी मीणा समाज से हूं और विषम परिस्थितियों में बचपन गुजरा लेकिन प्रतिकूल परिस्थिति में भी पढ़ाई की और आज कलेक्टर बना। इसलिए आप सभी अपने बच्चों को पढ़ाए और उनको बड़े से बड़े पद पर जाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसी क्रम में वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने अपना भाषण शुरू करने से पहले अडिंदा के कुशल सिंह रावत के सड़क हादसे में मृत्यु होने के कारण समस्तजन को मौन रखवाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने भाषण में विधायक द्वारा रावत समाज का शुरू से ही कांग्रेस पार्टी का प्रगाढ़ रिश्ता बताते हुए कहा कि रावत समाज के पूर्वज स्वतंत्रता आंदोलन में भी सक्रिय थे और आज भी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सक्रिय हैं साथ ही बताया कि रावत समाज का शक्तावत परिवार पर सदा से प्रेम एवं आशीर्वाद रहा हैं और मुझे पूरा विश्वास हैं कि ये आशीर्वाद सदैव अनवरत बना रहेगा।
विधायक द्वारा भी समाज को शिक्षित करने की बात कही इसके लिए परिस्थिति को नहीं देखना चाहिए कैसी भी परिस्थिति हो पढ़ाई बहुत जरूरी हैं इसी से समाज की उन्नति होगी इसी क्रम में विधायक राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को बताया और सभी से आह्वान किया कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बहुत सारी लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण उसका पूरा फायदा नहीं मिल रहा हैं इसलिए सभी इन योजनाओं की जानकारी रखें एवं उनका अधिक से अधिक लाभ लेवें।
कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन हुआ जहां सभी ने भगवान श्री पार्श्वनाथ जी के चरणों में बैठकर भोजन किया।