भ्रष्टाचार मुक्त रामगढ़ विधानसभा का दावा: निर्माण के दौरान ही टूटा-बिना गुणवत्ता का कार्य
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ विधानसभा कि ग्राम पंचायत मिलकपुर में मुख्य सड़क रामगढ़ से चिड़वई में इन दिनों सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। यह कार्य इतनी घटिया क्वालिटी का है कि चलते निर्माण के दौरान ही टूट गया है। जब मौके पर संवाददाता ने जाकर देखा तो नाली के ऊपर बना फैरो कवर टूटा पाया गया, जबकि इसको अंदर सरिए डालकर बनाया गया था लेकिन अब यहां पर सीमेंट कंक्रीट टूट चुकी है और सरिए नजर आ रहे हैं जो किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या निर्माण कार्य को संबंधित इंजीनियर द्वारा निर्माणाधीन रहने के दौरान जांच नहीं किया गया या फिर काम को स्वीकृत तकमीने के अनुसार नहीं कराया गया। यह भी संभव है कार्य निष्पादन के बाद कार्य की गुणवत्ता जांच लेबोरेटरी से नहीं कराई गई हो। इन कारणों के अलावा ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिसके कारण इतना बड़ा निर्माण कार्य निर्माण के दौरान ही टूट गया हो। स्थानीय क्षेत्र वासियों ने बताया कि यहां गांव के अंदर सीसी रोड बना है। सीसी रोड के दोनों तरफ एक नाला बना है और नाले के ऊपर रास्तों को निकलने के लिए बुजुर्ग लोग बनाए गए है। इनको बनाए अभी मात्र 10 दिन ही हुए हैं। 10 दिन में स्लोप टूट चुके हैं यहां नाला भी टूटना चालू हो गया है और जो सीसी रोड के दोनों तरफ टाइलें लगाई है वे हटकर टूटनी शुरू हो गई है। मौके पर मिले लोगों ने बताया कि यहां सस्ती दरों की सीमेंट लगाई जाती है जो कि बहुत ही घटिया क्वालिटी की है। घटिया सीमेंट के कारण यह निर्माण टूट गया है।
राजकोष को पहुंच रही है क्षति, सरकार की छवि भी हो रही है खराब
इस प्रकार के घटिया निर्माण से न केवल राजकोष को क्षति पहुंच रही है बल्कि आमजन में सरकार की छवि भी खराब हो रही है। सरकार की ओर से बड़ी राशि जनता की सहूलियत के लिए स्वीकृत की जाती है। लेकिन जिस उद्देश्य से यह राशि स्वीकृत की जाती है वह उद्देश्य लापरवाह अधिकारियों के कारण पूरा नहीं हो पाता है। फिलहाल इस निर्माण के क्षतिग्रस्त होने से यहां के लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय क्षेत्र वासियों ने बताया कि इसकी शिकायत जल्दी ही जिला रोड के दोनों तरफ नाला बना है और नाले के ऊपर रास्तों को निकलने के लिए जो स्लोप बनाए प्रशासन से की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी फूलसिंह और अधिक्षण अधिकारी संगीत अरोडा ने हो रहे फुटपाथ निर्माण का निरिक्षण किया और टूटे हुए रैम्पो को सही करने और ठेकेदार को कार्य संतोषजनक समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।