डीएसपी महावीर शेखावत की मुंडावर में निरन्तर कार्यवाहियों से अपराधियों में ख़ौफ

थाना पुलिस ने नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में बीते दो दिन में तीन अलग-अलग मामलों में कार्यवाहियों को अंजाम दिया।जिससे क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों में पुलिस का ख़ौफ़ देखने को मिल रहा है...

Apr 16, 2022 - 20:31
 0
डीएसपी महावीर शेखावत की मुंडावर में निरन्तर कार्यवाहियों से अपराधियों में ख़ौफ
डीएसपी महावीर शेखावत की मुंडावर में निरन्तर कार्यवाहियों से अपराधियों में ख़ौफ
डीएसपी महावीर शेखावत की मुंडावर में निरन्तर कार्यवाहियों से अपराधियों में ख़ौफ

थाना पुलिस ने नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में बीते दो दिन में तीन अलग-अलग मामलों में कार्यवाहियों को अंजाम दिया।जिससे क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों में पुलिस का ख़ौफ़ देखने को मिल रहा है।भिवाडी पुलिस अधीक्षक शान्तनु कुमार ने मिशन 100 अभियान चला रखा है।जिसके तहत डीएसपी शेखावत निरन्तर कार्यवाही करने में जुटे हुए है।ताकि क्षेत्र में गलत कार्य बंद हो व आपराधो में कमी आए।डीएसपी शेखावत ने जनता को एक सन्देस भी दे रखा है कि बेझिझक होकर गलत कार्यों की मुझे सूचना दे।जिसका नाम गुप्त रखा जाएगा। उसका परिणाम भी पुलिस को मिल रहा है।डीएसपी व एसएचओ लक्ष्मीकांत की टीम ने सोडावास में अवैध शराब,उलाहेड़ी में देह व्यापार व वाहन चोर को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।डीएसपी शेखावत के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर उलाहेड़ी में दबिश दी गई।जहा कंजर बस्ती में देह व्यापार का कार्य चल रहा था।जिसमें एक 22 वर्षीय महिला समिता पुत्री बिमला देवी जाती कंजर निवासी उलाहेड़ी व 19 वर्षीय दलाल ईश्वर सिंह पुत्र टीपूराम गुर्जर निवासी नांगलरानिया थाना मुण्डावर को गिरफ्तार किया।बाकी देह व्यापार में लिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस का अनुसन्धान जारी है।पीटा एक्ट की इस कार्यवाही से अनैतिक गतिविधि करने वालों में हड़कंप मचा।जिसमें डीएसपी,एएसआई राजवीर सिंह,कांस्टेबल रमेश,प्रदीप,निर्मला शामिल रहे।इसके अलावा डीएसपी शेखावत के नेतृत्व में थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने अल्टो कार लूट के प्रकरण में पांच माह से फरार वांछित को गिरफ्तार किया।जो आरोपी बहरोड़ थाना सर्किल में पिकप चोरी में भी वांछित है।चोरी प्रकरण में पुलिस पहले तीन आरोपियों व अल्टो कार को बरामद कर चुकी है।अब फरार नीरज उर्फ माल्या पुत्र महेंद्र सिंह जाती जाट उम्र 20 वर्ष निवासी टेहड़का ततारपुर को गिरफ्तार किया।इसके अलावा दो दिन पहले डीएसपी के नेतृत्व में सोडावास में अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई।जिसमें 192 अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वे व 24 बोतल बियर बरामद की गई।बल्कि आरोपी भागने में सफल हो गया।जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।जिसमें पुलिस टीम में एसएचओ लक्ष्मीकांत,हैड कांस्टेबल राजपाल सिंह,कांस्टेबल पवन व विकास कुमार शामिल थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow