शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति बनाने की मांग: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला को लिखा पत्र
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिशंकर शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला को पत्र लिखकर शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति बनाने की मांग की है। वही तत्काल स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ कर शिक्षकों को राहत प्रदान करने की बात कही है। पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिशंकर शर्मा ने पत्र के जरिये मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को अवगत कराया है। कि डीईओ, सीबीईओ, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापकों के स्थानांतरण गत चार वर्षों से गैर नीति से राजनेताओं व विधायको के इशारों पर राजनेतिक तरीके से व्यापक स्तर पर किये हैं। जिसमे भ्रष्टाचार का भी बोलबाला रहा है। इससे प्रदेश का सबसे बड़ा कर्मचारियों का संगठन शिक्षक वर्ग बेहद परेशान हैं। इसी बात को लेकर शिक्षक वर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष एक सेमिनार में पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा पर गम्भीर आरोप लगाये थे। वही तृतीय वेतन श्रंखला के अध्यापको के लिये प्रदेश में कोई तबादला नीति नही बनाई है। जबकि इनसे ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाने का काम कराया गया। लेकिन विधायको के दबाब में सरकार ने उक्त नीति को ठंडे बस्ते में डालकर तृतीय वेतन श्रृंखला के शिक्षकों के साथ घोर अन्याय किया है। जिससे प्रदेश के शिक्षको में रोष है। तथा प्रदेश के सभी शिक्षक डार्क जोन से निकलकर अन्य जिलों में जाना चाहते है। लेकिन सरकार ने इसके लिए 15-20 सालो से कोई नीति नही बनाई है। जिस पर शिक्षकों ने जिला व प्रदेश स्तर के शिक्षक सम्मेलनों में कई बार मंत्रियों के समक्ष विरोध जताया है। अगर जल्द ही तबादला नीति नही बनाई और तृतीय वेतन श्रृंखला के शिक्षको के तबादले नीति के तहत बिना राजनेतिक दबाब के नही किये। तो शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी शिक्षा संकुल पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करेंगे।