अलवर के उप-महाप्रबंधक ने अलावडा व आसपास की ग्राम पंचायतों के लिए BSNL की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा ओएलटी का किया शुभारंभ
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) कस्बा अलावडा में BSNL की तरफ से हाई स्पीड इंटरनेट ओएलटी का शुभारंभ अलवर के उप महाप्रबंधक आर सी मीना द्वारा करते हुए बताया गया कि यंहा शुरू की गई हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ अलावडा, मिलकपुर, चौमा, टीकरी, ललावंडी ग्राम पंचायतों के लोगों को मिल सकेगा। हमारे विभाग द्वारा इन सभी ग्राम पंचायतो में फाइबर लाइन बिछा इन सभी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। शीघ्र ही रामगढ पंचायत समीति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में फाइबर लाइन बिछा हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ देना शुरु कर दिया जाएगा।
अलावडा के पांच सरकारी कार्यालयों में निशुल्क कनेक्शन कर दिए हैं। जिससे हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से घर बैठे विडियो काॅल, टीवी, आॅन लाइन शिक्षा और ओटीटी का लाभ मिल सकेगा। केन्द्र सरकार द्वारा यह जिम्मेदारी BSNL को दी है।
मीना ने बताया कि ओएलटी कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं से माॅडम और इंस्टालेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत, किसान सेवा केन्द्र ,पुलिस ,शिक्षा,चिकित्सा,आंगनवाडी कार्यालय सहित 5 सरकारी कार्यालयों में भी कनेक्शन दिए जाएंगे। जिससे हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ लिया जा सकेगा। इस हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के उद्घाटन अवसर पर पीईईओ सतपाल सिंह,ग्राम पंचायत स्टाफ, अलवर के उप महाप्रबंधक आर सी मीना,BSNL रामगढ के कनिष्ठ अभियंता सांवत सिंह, ब्लाक चैनल पार्टनर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।