आपसी सौहार्द बिगाड़ने व भड़काने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
खैरथल (अलवर,राजस्थान/हीरालाल भूरानी) कस्बे के पुलिस थाना में बुधवार को सीएलजी की बैठक में होली पर्व व शब ए बारात के त्योहारों पर थाना इलाके में भाईचारा के साथ मिलकर मनाने का आह्वान किया गया। थानाधिकारी अंकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों सहित महिला सखी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों पर जानकारी की। बैठक में रेलवे फाटक से अंबेडकर चौराहे तक अतिक्रमण हटाने,रेल फाटक पर जाम सेनिपटने,कुठली से बाबा नगर जाने वाले रास्ते पर खुलेआम चल रहा जुआ सट्टा पर रोक लगाने, अवैध टैक्सी स्टैंड से वाहनों को नगरपालिका के पीछे टैक्सी स्टैंड पर भिजवाने, अवैध खोखे हटवाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। बैठक में पार्षद नारायण छंगाणी, प्रहलाद छंगाणी,बी एस खालसा, रामचंद्र कामरेड, योगेश गुप्ता,अजय सोनी, नवीन अग्रवाल, ओमवती, गोमती, पूजा, भारती,राजन्ति आदि महिला मित्र व सदस्यों ने ने भी सुझाव दिया।