मंत्राेच्चार के साथ देवनारायण के कलश स्थापित, पाच कुंडीय महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ आयोजन
अंतिम दिन हुए कई आयाेजन, उमड़े श्रद्धालु
आसींद (भीलवाडा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) जिले के आसींद क्षेत्र के जबरकिया गांव में भगवान श्री देवनारायण मंदिर पर कलश स्थापना व पांच कुंडीय महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि थावरचंद गहलोत राज्यपाल कर्नाटक के ओएसडी शंकर लाल गुर्जर पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर अविजीत सिंह,
सरपंच संघ जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह, पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुर्जर, पूर्व डिप्टी कमिश्नर मनफूल चौधरी, जिला परिषद सदस्य सुंदरमल मेघवाल ,पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जाट, पूर्व सरपंच बरसनी अशोक तलाईच भामाशाह मोहन खटाना सभी अतिथियों का मंदिर विकास सेवा समिति द्वारा दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया और रात्रि कालीन भजन संध्या गायक कलाकार भोजराज गुर्जर बूंदी ने प्रस्तुति दी कार्यक्रम मे मालासेरी मंदिर पुजारी हेमराज पोसवाल ने कहा कि देवनारायण मंदिर पर कलश स्थापना का आयोजन किया गया
यहाँ धार्मिक एकता का जो उदाहरण देखने को मिला है वह कहीं और नहीं नजर आता है। यहां बहुत ही सुंदर मंदिर का निर्माण कराया गया है। भगवान देवनारायण के आदर्शों को अपनाएं, उनको अपने जीवन में उतारें, तभी जीवन की सार्थकता है। साथ में निर्मल राम जी महाराज शाहपुरा, महंत श्री रामनाथवन जी महाराज सभी संतो का स्वागत किया और इस कार्यक्रम में सुखदेव कागस ईश्वर भाटिया, अंबालाल भाटिया लाबु ,जेठमल गुर्जर देवीलाल कांगश श्याम लाल गुर्जर मनोज गुर्जर मांगीलाल गुर्जर अमरचंद जाट , हेमराज जाट गोपाल लाल जाट सुरेश कसाना प्रेम प्रकाश श्याम लाल सुथार श्याम लाल शर्मा आदि मौजूद थे।