हरिद्वार से कावड़ लेकर बम भोले जयकारों के साथ भक्त हुए रवाना: बाघोली के हीरामल मंदिर में 27 को चढ़ेगी कावड़
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) बाघोली गांव के हीरामल भगत हर सावन के महीने में भोले की कावड़ लेकर हीरामल मंदिर व शिव मंदिर में कांवड़ चढ़ाते हैं। गुरुवार को हरिद्वार से सावन के पहले दिन बम भोले तड़क बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़ लेकर दर्जनों हीरामल भगत दुलाराम गुर्जर के नेतृत्व मे रवाना हुए। यह कावडे हीरामल मंदिर मे 12 दिन से 26 जुलाई को पहुंचेंगे और 27 जुलाई को सुबह मंदिर में कावड़ चढ़ाई जावेगी। कांवड़िया का रास्ते में ग्रामीण जगह-जगह स्वागत करेंगे। कई बार हीरामल भगत व शिव भगत पुष्कर व अन्य जगहों से भी कांवड़ लेकर आते हैं। जो हीरामल मंदिर में चढ़ाई जाती है। हीरामल मंदिर पर रात्रि को जागरण भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। कावड़ के जत्थे में दुली चन्द, ज्ञानी राम , हेतराम , लालचन्द , मुनेश , महेंद्र , बनवारी, मुकेश, मुकेश 2,चेतराम , राकेश , कालूराम, बुध राम , मूलाराम , हंसराज, गणेश आदि शामिल है। सभी भगतगण बाघोली के है।