धड़ाम... बारिश भी सहन ना कर पाई रोडवेज की बिल्डिंग बाउंड्री वॉल, बाल-बाल बचे लोग
बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा भरभरा कर गिरी रोडवेज की बिल्डिंग बाउंड्री वॉल, बाल बाल बचे लोग जनपद बदायूँ तहसील व कोतवाली दातागंज में स्थिति बस स्टेशन की बाउंड्री वॉल अचानक से गिर गई,बताते चले कि बदायूँ के दातागंज में स्थिति बस स्टेशन की बाउंड्री वॉल बारिश के चलते दिन रविवार को गिर गई गनीमत रही कि यात्री बाल बाल बच गए।हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ है। हमारे बदायूँ रिपोर्टर अभिषेक वर्मा द्वारा पूछताछ केन्द्र पर तैनात कर्मचारी सोनू ने वार्तालाप करने पर बताया कि घटना की सूचना उच्चधिकारियों को दे दी है, वही आस पास के लोगों ने बताया कि रोडवेज बिल्डिंग के निर्माण में घटिया सामग्री के चलते कुछ ही समय में ही बाउंड्री वाल में दरारे आ गई थी, पहले से ही यह हिल रही थी,
बारिश के चलते बाउंड्री वाल तेज आवाज के साथ भरभराकर गिर गई। तो वही बताते चले कि बदायूँ के दातागंज में स्थिति परिवहन निगम बस स्टेशन दातागंज में जब से यह बना हैं तभी से जलपान गृह में ताला जड़ दिया गया है, यात्रियों को जल पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है, नाम के लिए जल की टंकी बस दिखावे के लिए लगाई हुई हैं, जल इसमें आता ही नहीं हैं. न ही परिसर में शौचालय की व्यवस्था है, यात्रियों को असुविधा के कारण काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूछताछ केंद्र में घटिया क्वालिटी के चलते महीने भर में ही दरवाजे टूटकर लटक गए है, परिसर में लगी एलईडी टीवी भी बंद रहती हैं., परिसर की बिल्डिंग पर जगह-जगह दरारे चटके आ रहे हैं जो बड़ी घटना होने को दावत दे रहे है। उपजिलाधिकारी दातागंज रामशिरोमणि से हमारे रिपोर्टर अभिषेक वर्मा द्वारा वर्जन लेने पर उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा निरीक्षण किया गया हैं, संबंधित समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर पत्र भेजा जायेगा।