गोविंदगढ़ थाने में हुआ अंग्रेजी देसी एवं हथकढ़ शराब के 44 प्रकरणों का निस्तारण
गोविंदगढ़ / अलवर / अमित खेडापति
अवैध शराब के काफी मामलों में गोविन्दगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जप्त लाखों रुपए की अंग्रेजी, देशी व हथकढ़ शराब जो की गोविन्दगढ़ पुलिस थाने के मालखाने में लंबे समय से पड़ी हुई थी जिसे गोविंदगढ़ थाना पुलिस के द्वारा आज 20 जून सोमवार को अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत्त रामगढ़ कमल प्रसाद मीना व जिला आबकारी अधिकारी उम्मेदी लाल मीना व थानाधिकारी शिव शंकर शर्मा के नेतृत्व में माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना में अंग्रेजी देसी एवं हथकढ़ शराब के 44 प्रकरणों का निस्तारण मालखाना hc मुकेश चंद एलसी भरत सिंह के प्रयासों से किया गया
Asi श्यामलाल ने बताया कि hc मुकेश चन्द एवं lc भरत सिंह के अथक प्रयासो से माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना में अंग्रेजी शराब की करीब 800 बोतल,देसी हथकड़ शराब करीब 1500 लीटर नष्ट की गई जो कि काफी समय से पुलिस थाने के मालखाने में लंबे समय से पड़ी हुई थी
गौरतलब है कि अलवर जिला में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा स्पेशल एक्ट की कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत प्रतिदिन कार्रवाइयाँ जारी है और पुलिस थाने के मालखाने में जब्त कर रखा जाता है और समय समय पर माननीय न्यायालय के आदेशो की पालना करते हुए उच्च अधिकारीयों के निर्देशन में अंग्रेजी देसी एवं हथकढ़ शराब को नष्ट कर निस्तारण की कार्यवाही की जाती है