अच्छा करो अच्छी सीख दो जीवन का कोई भरोसा नहीं-स्वामी रामस्वरूप दास महाराज
मोरिंडा धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब पुष्कर धाम के स्वामी रामस्वरूप दास महाराज के सानिध्य में दिल्ली के कलाकारों ने निकाली मनोरम झांकियां गौ माता और संतों की सेवा करने वाला भगवान का सच्चा भक्त है ,........वीरेंद्र दास महाराज
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के चॅवरा-किशोरपुरा सीमा पर पल्टूदास अखाड़े के मोरिंडा धाम में चल रही भागवत कथा के छठे दिवस पर कथावाचक पूज्य संत वीरेंद्र दास महाराज ने भगवान कृष्ण की बाल्य लीला का बखान करते हुए कहा कि भगवान जन्मजात गो भक्त थे उन्होंने जब से चलना-फिरना सीखा तब से सर्वप्रथम वे गाय और बछडो़ं को खोलकर उनसे खेला करते थे और उन्होंने मानव जाति को गौ-सेवा करने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि घोर कलयुग में प्रत्येक मनुष्य को गौ-माता के प्रति भाव रखने चाहिए ।कथा में आए पुष्कर धाम के स्वामी भागवताचार्य रामस्वरूप दास महाराज ने कहा कि जिनको सत्संग अति प्यारी हरि कथा के सोही अधिकारी अर्थात जिसको सत्संग प्रिय हो वही परमात्मा की कृपा का अधिकारी है एवं, उन्होंने कहा कि भक्तजनों जीवन छोटा सा है इसका कोई भरोसा नहीं ऐसे ही अच्छे कार्य करो निरोगी रहो। लोगों को भी सच्चाई का मार्ग दिखाओ यही जीवन है वरना कर्म तो पशु भी करता है। मंगलवार को पुष्कर तीर्थ राज श्रीमद् भागवत कथा वाचक स्वामी रामस्वरूप दास महाराज के सानिध्य में कथा के दौरान मनोरम झांकियां सजाई गई। जिसमें दिल्ली के मशहूर आर्टिस्ट महर्षि सुखदेव धानोता, महर्षि विकास कृष्ण राधा किशोरी, मनीषा गोपी द्वारा शिव पार्वती तांडव बदाई, कृष्ण लीला की प्रस्तुतियां दी आकर्षक झांकियां देखकर दर्शक खुशी से ओतप्रोत हो उठे ।इसी के साथ कथा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा और संगीतमय भजनों के साथ भाव विभोर महिलाओं ने खूब नृत्य किया। इस अवसर प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा,डा.सांवरमल सैनी,राजेश खटाणा किशोरपुरा,दीपेन्द्र सिह शेखावत, रामलाल सैनी गुड़ा, महावीर प्रसाद सैनी गुड़ा,सतवीर शर्मा उबली बालाजी, हरपाल बुगालिया बुगला, मक्खन लाल सिंगनोर, रामनिवास गुहाला, सुंदर नाथ महाराज बिलिया डूंगरी धाम,रघुनाथ दास महाराज, बालक नाथ महाराज यूपी, रामधन खटाना, गंगाराम लामोड़, इंद्र सिंह, हनुमान गुर्जर, शीशराम रावत,धवल कुमार बिछवाल,रामनिवास सैनी,राधेश्याम बसवाला,मूलचन्द सैनी,बाबूलाल सैनी,गुगन कुमावत,लक्ष्मण सैनी,बुद्धि प्रकाश सोनी,मंगल चंद, जगदीश कुमावत,सांवरमल गुर्जर ककराना,हनुमान खटाणा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।