चॅवरा-किशोरपुरा के प्रसिद्ध मोरिंडा धाम पंचमुखी बालाजी मंदिर में गंगा दशहरे का मेला कल
जागरण-भजन संध्या आज यूपी से आएंगे कलाकार धाम में पिछले 7 दिन से चल रहे हैं धार्मिक कार्यक्रम रात्री जागरण में बिरला ग्रुप के भामाशाह डा.मधुसुदन भी होंगें सरिक
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के चॅवरा-किशोरपुरा स्थित मोरिंडा धाम के पल्टूदास अखाड़े के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में 9 जून को गंगा दशहरे का मेला भरेगा मेले की पूर्व संध्या पर आज बुधवार को रात्रि में विशाल भजन संध्या आयोजित होगी । जागरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कलाकार प्रदीप कुमार शर्मा, विनय शुक्ला, रवि कांत एंड पार्टी के द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । रात्री के इस कार्यक्रम में बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मधुसूदन मालानी भी पहुंचकर पुनित कार्यों की शुरुआत करेंगे गुरुवार को सुबह हवन की पूर्णाहुति के बाद गंगा दशहरे मेले की शुरुआत होगी धाम में दिन भर भंडारे का आयोजन चलेगा मेले का आगाज 2 जून को विशाल ऐतिहासिक कलश यात्रा से शुरू हुआ था । पिछले 7 दिन से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन भी आज हो जाएगा । इन दिनों पल्टूदास अखाड़ा काशी वृंदावन की तरह बना हुआ है । यहां पर दिन भर भक्तों का तांता लगा रहता है ।