सरकारी अस्पताल के लिए 40हजार रु की लागत के चार कूलर किए भेंट
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में शनिवार को कस्बे की प्रमुख संस्था मां रुक्मणि देवी विकास सेवा समिति की ओर से शनिवार को बयाना सीएचसी को 4 डेजर्ट कूलर भेंट किए गए। इसके साथ ही सीएचसी के सामान्य वार्डों और प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को केले वितरित किए गए। करीब 40 हजार की लागत के इन कूलरों को सीएचसी के सामान्य वार्डों में लगाया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार अमित कुमार शर्मा रहे। जबकि अध्यक्षता सीएचसी इंचार्ज डॉ.जोगेंद्र सिंह गुर्जर ने की। भेंट कर्ता मां रुक्मिणी देवी सेवा संस्थान के सत्येन्द्र शर्मा एवं देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि ये चारों कूलर बयाना सीएचसी में मरीजों के लिए दिए गए हैं ।इस अवसर पर डॉ लखपत राम, डॉ गोविन्द शर्मा, डॉ सोनू शर्मा, डॉ साहब सिंह मीणा, नर्सिंग स्टाफ रोशन धाकड़, आशीष शर्मा, अशोक शर्मा, आदि मौजूद रहे ।