मिलावट खोरी से जन स्वास्थ्य को नुकसान को बर्दाश्त नहीं :बरलूट में खाद्य पदार्थ के भरे सैम्पल
सिरोही(रमेश सुथार)
- खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए सिरोही जिले में खाद्य पदार्थों के सैम्पल कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को भी खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए बरलूट गांव में खाद्य पदार्थों के सैम्पल कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न सैम्पल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भिजवा दिया गया है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थो पर लगाम लगाने के लिए खाद्य पदार्थों की सामग्री का खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव मय दल ने बरलूट गांव के बस स्टैंड डेरी से दूध के दो नमूने और घी के एक के नमूने लिए गए। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सकें इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमे दूध और घी के नमूने जांच हेतु लिये जा रहे हैं अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव द्वारा बरलूट बस स्टैण्ड से नमूने लिए गए। नमूने संग्रहित किए गए जिसे खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर में जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी