ठेकेदार की मनमानी एवं ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते सिरदर्द बनता जा रहा नाली निर्माण कार्य
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) मेड़ता रोड ग्राम पंचायत के सदर बाजार में कराया गया सीसी सड़क निर्माण कार्य आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है, ठेकेदार की मनमानी एवं ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते आमजन कीचड़ भरे रास्तों पर चलने को मजबूर है, सड़क के दोनों ओर बनाई जाने वाली नालियों के कार्य कई बार बंद कर लोगों को गंदगी के बीच रहने को मजबूर कर दिया है।
मेड़ता रोड बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली सदर बाजार होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों सहित आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है, 30 लाख की लागत से तैयार होने वाली इस सड़क के दोनों ओर 8 इंच के पाइप डालकर नाली तैयार कराने का प्रारूप तैयार किया गया था इस प्रारूप के अनुसार जगह-जगह चेंबर बनाकर नाली सफाई की योजना थी, ठेकेदार की मनमानी के चलते नवनिर्मित सीसी सड़क के दोनों ओर मात्र 6-6 इंच के पाइप डालकर काम किया जा रहा है जिस पर पंचायत प्रशासन का चुप रहना कई सवाल खड़े कर रहा है, हालात यह बन गए हैं कि घरों में आने वाले नल के पानी से ही बाजार की सड़कों पर पानी जमा हो जाता है जिससे आम नागरिकों को पैदल चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, गत 3 महीनों से व्यापारी वर्ग सहित आम नागरिक ठेकेदार की मनमानी एवं पंचायत की लापरवाही के चलते परेशान नजर आ रहा है।
- नवनिर्मित सड़क के दोनों ओर गंदे पानी निकासी के लिए डाले जा रहे हैं 6 इंच के पाइप आने वाले समय में व्यापारी वर्ग सहित बाजार के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाएंगे जिसके चलते बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन पहुंचने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।