सूचना के अभाव में प्रथम दिवस सूना रहा शिविर दूसरे दिन लाभार्थियों का तांता लगा रहा
रामगढ अलवर(राधेश्याम गेरा)
रामगढ पंचायत समीति सभागार में स्थाई रुप से लगने वाले मुख्यमंत्री राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की नगण्य संख्या को देखते हुए एसडीएम अमित कुमार ने इस शिविर को मंगलवार 30 मई से ग्राम पंचायत अलावडा मुख्यालय पर स्थानातरित कर दिया।
जिसमें सूचना के अभाव में और दुखी व्यवस्था के चलते प्रथम दिवस एक भी लाभार्थी ने पंजीकरण नहीं कराया। जैसे ही लोगों को अलावडा़ में शिविर लगने की सूचना मिलने लगी और मुख्यमंत्री राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाभार्थियों का आना शुरू हो गया।
जिसमें आज 31 मई को दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक लगभग 70 लाभार्थी परिवार अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके थे और उसके बाद भी पंजीकरण कराने वालों का आवागमन जारी था।
इस दौरान शिविर में शिविर प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी प्रसादी लाल मीणा,पटवारी सोनू मीणा, नरेगा सहायक योगेश मीणा, लोकेश कुमार साहू,प्रिति चंद्रा,कुलदीप सैनी, मोहित शर्मा,रामसिंह राजपूत , गोपालदास राजपूत,ललित राही कर्मचारी अपनी सेवाऐं दे रहे थे।