मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान से मिले नगरपालिका रामगढ़ के कई दर्जन पार्षद क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ कस्बे से नगरपालिका के पार्षद दौलत राम प्रजापति के नेतृत्व में एक डेलिगेशन कस्बे की व्यवस्था को सुचारू करवाने की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल की जो समस्याएं उत्पन्न हो रही है उसके विषय में तथा रोड लाइट तथा नगर पालिका के द्वारा जो कार्य कराए जा रहे हैं इन सभी विषय और संदर्भों की जानकारी के लिए मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व विधायक जुबेर खान से पार्षदों का एक डेलिगेशन मिला तथा कस्बे में जो पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है उसके लिए और जल्द से जल्द अधिशासी अधिकारी रामगढ़ में लगाया जाए इसके लिए निवेदन किया मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान ने सभी को पार्षदों को भरोसा दिलाया
कि पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है कि लल्लावडी से रामगढ़ के बीच जो मुख्य लाइन है उस पर रास्ते में पढ़ने वाले कुछ लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं जिनकी वजह से रामगढ़ कस्बे को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होता है जबकि 18 घंटे की लाइट मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान के आदेश से अलावड़ा फीडर सेल अराउंड के लिए हो चुकी है पर अवैध कनेक्शन और नल वालों ने मुख्य राइजिंग लाइन को खराब करने की वजह से पानी व्यर्थ जा रहा है इन सभी मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान ने सभी पार्षदों को आश्वासन दिया है कि पार्षद गणों का बकाया भुगतान नया अधिशासी अधिकारी और जल्द से जल्द 6 बोर और लगाकर रामगढ़ नगर पालिका की प्यास को बुझाया जाएगा इन सभी मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई डेलिगेशन में मुख्य रूप से दौलत राम प्रजापत पार्षद , रोहिताश सैनी एडवोकेट मनोनीत पार्षद रघुवीर प्रसाद जैन, करण सिंह चौधरी पार्षद, धीरज शर्मा, अमित कुमार भारद्वाज पत्रकार मनोनीत पार्षद, राजकुमार खंडेलवाल, मुस्ताक खान पार्षद, कमल सेन, हितेश खींची, देशराज, हरीश यादव पार्षद, मुकेश चौधरी एडवोकेट खेड़ी पार्षद, बाबूलाल चौधरी पार्षद, सतीश कुमार पार्षद, अकबर खान पार्षद, धर्मपाल भारद्वाज, डॉक्टर इस्लाम खान मनोनीत पार्षद राजस्थान सरकार इत्यादि मौजूद थे