युवा स्वयं है अपनी मौत के जिम्मेदार :मुंह व गले के कैंसर के रोगी सर्वाधिक
नारायणपुर ,अलवर(भारत कुमार शर्मा)
एजुकेटेड लोग अधिक करते है गुटके, जर्दे, सिगरेट का सेवन, 138 करोड़ की आबादी मैं 27 करोड़ लोग करते है तंबाकू का सेवन
भारत में मुंह व गले के कैंसर के रोगी सर्वाधिक, एक कैंसर जैसी लाईलाज बिमारी से यदि युवा वर्ग खुद की गलत आदत के कारण ग्रषित होता है तो वो अपने पूरे रविवार को आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक व शारीरिक नुकसान भी पहुंचाता है
एक युवा की मौत यदि उसके माता पिता के सामने कैंसर जैसी बीमारी से होती है तो सोचो उन पर क्या गुजरती होगी,
मेरा युवाओं के माता पिता से भी निवेदन ही की ऐसी संतान जो गुटखे, जर्दे , सिगरेट, तंबाकू,का सेवन करती है,उसका यथा संभव विरोध करे,
एक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के उपरांत उस परिवार को आर्थिक हानि का हम आंकलन भी नही कर सकते, सम्पूर्ण परिवार डिस्ट्रब हो जाता है,और मिलती है एक भयानक दर्दनाक मौत,
युवा अवस्था एक अपने को, अपने परिवार को ही नही अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र को आगे ले जाने की अवस्था में यदि देश के अमूल्य संसाधन उस युवा पीढ़ी की लाईलाज बीमारी पर खर्च किया जाए तो राष्ट्र को पिछड़ने से कोई भी नही रोक सकता,
जरा गौर करिए जिस राष्ट्र की 20% आबादी तम्बाकू जैसे उत्पाद का सेवन करती है उस राष्ट्र का क्या होगा, कैसे विश्व गुरु बनेंगे हम
विनम्र निवेदन
अपना, अपने परिवार का, अपने राष्ट्र का एक संवेदनशील युवा होने के नाते राष्ट्र निर्माण में योगदान दे,राष्ट्र की बर्बादी में नही
Dr. suresh Kumar Meena
Junior specialist dental