जय श्री राम के जयकारों से गुंजा चिराना, विशाल भगवा रैली का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती ग्राम चिराना में भगवान श्री राम के जयकारों ओर राम दरबार कि संजीव झांकियों के विशेष आकर्षण के साथ ही रामनवमी का महापर्व ग्राम पंचायत चिराना में मनाया गया । चिराना सहित आसपास के सभी ग्रामों से सैंकड़ों कि संख्या में राम भक्त विशाल भव्य शोभायात्रा पहुंचे। भगवान श्री राम कि भव्य शोभायात्रा सीकर रोड स्थित श्री गणेश मंदिर चिराना से रवाना हुई। सभी के हाथों में भगवा निशान,सिर पर भगवा पगड़ी ओर मुख पे जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चिराना के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा लाल गट्टे के पास पहुंची। शोभायात्रा का ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया व जलपान कि व्यवस्था कि गई। क्षेत्र में इस बार महा डीजे रैली का आकर्षण केन्द्र रहा।संत सानिध्य में लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज, वैंकटेश पीठाधीश्वर अश्विनी दास महाराज पहुंच कर आशिर्वाद दिया।राम दरबार संजीव झांकीयों व भगवा ध्वज का श्री गणेश मंदिर में विधिवत पं चेतन शर्मा,प्रदीप शर्मा,मनोज शर्मा आदि के द्वारा पुजा अर्चना करवाई गई।ग्राम में शोभायात्रा के भ्रमण के बाद लाल गट्टे के पास समापन किया गया व महाआरती कि गई और प्रसाद वितरण किया गया।
इनकी रही विशेष भुमिका:- श्री रामनवमी सेवा समिति चिराना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस थाना उदयपुरवाटी जाब्ता तैनात रहा। पंचायत प्रशासन, विधुत विभाग कर्मचारी अलर्ट रहें। समाजसेवीयों के द्वारा जलपान व्यवस्था, व्यापार मण्डल द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।इस दौरान समाजसेवी गिरधारी लाल इंदोरिया, राजेश कटेवा, विक्रम सिंह जाखल,सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत,श्री राम जांगिड़,गोवर्धन सिंह शेखावत, रामदेव जांगिड़,वैध चंद्रकांत गौतम,अंकित शर्मा,बजरंग लाल सैनी,सच्चितानंद चौमाल,संदीप सैनी,कैलाश सैनी उदयपुरवाटी, बाबुलाल सैनी,मनीष सैनी,पंच विनोद सैनी, प्रद्युम्न गौतम, राजेश स्वामी लोहार्गल, राकेश कुमावत,संजय कुमावत,रवि शर्मा, विजेन्द्र खडोलिया,दोलत खंडेलवाल,मौनी सैन,शिशराम सैनी पहाडीला आदि सहित आसपास क्षेत्र सहित सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहे।