श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में घूमचक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय के परिसर में विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ फूला राम कुमावत के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया l महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रासंगिकता एवं उसके महत्व के बारे में बताया l प्राचार्य डॉ फुला राम कुमावत ने सात दिवसीय शिविर की विशेष जानकारी दी और कहा कि विद्यार्थियों को शिविर के दौरान अनुशासन में रहकर ही कार्य करना चाहिए l इस अवसर पर सज्जन कुमार शर्मा ,नरेश कुमावत ,प्रकाश चंद शर्मा, राजेंद्र प्रसाद ,सुमित असवाल, माडू राम सैनी, सिकंदर मील ,करतार सैनी, योगेश, कासिम खान ,नीतू ,रुबीना ,अनीता वर्मा, संगीता चौधरी आदि उपस्थित रहे lराष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सरवन चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना व उनके महत्व के बारे में जानकारी दी l