शिक्षा है जीवन का आधार बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन दिशाहीन : प्रजापति
आसींद (भीलवाडा, राजस्थान) सुरेश प्रजापति ने शिक्षा का संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता है । एक सफल में जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है । शिक्षा जीवन का आधार होती है , और शिक्षा से ही मनुष्य अपने जीवन मे अग्रसर होता है , सही गलत में अंतर कर सकते हैं । अगर बच्चों को उच्च एवं संस्कारित शिक्षा दी जाए तो बच्चा आगे चल कर अपने परिवार के साथ साथ देश एवं राष्ट्र हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा । प्रजापति ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही बच्चे आगे बढ़ सकते हैं और देश को विकास के रास्ते तक ले जा सकते है । छात्र अपने जीवन का विकास करें । समाजसेवी सुरेश प्रजापति ने कहा कि समाज सेवा करनी चाहिए । जीवन में सेवा से ही सर्वोच्च अधिकार मिलता है । जीवन में हमेशा अच्छे कार्य करते हुए राष्ट्र सेवा करनी चाहिए । राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठन अनुशासन की भावना का विकास करती है ।